नोएडा में दो सगे भाइयों ने 1.59 करोड़ ठगे:एक गिरफ्तार, कामर्शियल प्लाट दिलाने के नाम पर हड़पे थी रकम

Jan 2, 2026 - 11:00
 0
नोएडा में दो सगे भाइयों ने 1.59 करोड़ ठगे:एक गिरफ्तार, कामर्शियल प्लाट दिलाने के नाम पर हड़पे थी रकम
नकली अलाटमेंट लेटर, फर्जी एग्रीमेंट के जरिए अन्य कंपनियों के प्रोजेक्ट को अपना प्रोजेक्ट के बताकर धोखाधड़ी करने वाले एक जालसाज को सेक्टर 142 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को कामर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने के बहाने 1.59 करोड़ रुपए धोखाधड़ी की और जमीन भी नहीं दिलाई। पीड़ित ने अपने रुपए मांगे तो उसे धमकी देकर भगा दिया। प्रॉपर्टी दिलाने का दिया झांसा मामले में पीड़ित ने सेक्टर 142 थाने में केस दर्ज कराया था। जांच के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा है। वहीं उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एडीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि सेक्टर 142 थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसे देवांश गौतम और विष्णु गौतम ने मिलकर प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा दिया। दोनों सगे भाई है। जालसाजों ने पीड़ित को जमीन की कीमत 1.59 करोड़ रुपए बताई। साथ ही रुपए भी ले लिए लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराया। दबाव बनाने पर मिली धमकी पीड़ित दोनों भाईयों को जमीन नाम कराने के लिए दबाव बनाने लगा तो उन्हें धमकी दी गई। आरोपी रुपए भी नहीं लौटाए तो मामले में सेक्टर 142 थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच के देवांश गौतम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ग्रेटर नोएडा एपक्स गोल्फ एवन्यू सोसाइटी में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई मिलकर प्रोपर्टी खरीदवाने और बिकवाने का व्यापार करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0