नोएडा में नशा तस्कर गिरफ्तार, 18 किलो गांजा बरामद:कार की जब्त, ओडिशा से दिल्ली-NCR में करता था सप्लाई

Dec 28, 2025 - 19:00
 0
नोएडा में नशा तस्कर गिरफ्तार, 18 किलो गांजा बरामद:कार की जब्त, ओडिशा से दिल्ली-NCR में करता था सप्लाई
नोएडा की थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 18 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत 3.50 लाख रुपये है। तस्करी में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की गई है। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की सहायता से गांजा तस्कर अशोक कुमार को पुस्ता रोड, नंगली कट, सेक्टर-134 के पास से पकड़ा। आरोपी अशोक कुमार बुलंदशहर के मेथना जगतपुर का निवासी है। एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने जानकारी दी कि वह ओडिशा राज्य से गांजा लेकर आता था और दिल्ली-एनसीआर में ऑन-डिमांड सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार, अशोक कुमार एक शातिर तस्कर है और पहले भी जेल जा चुका है। सोनभद्र में भी उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे इस तस्कर के माध्यम से पूरी सप्लाई चेन का पता लगा रहे हैं, जिसमें गांजा के स्रोत और उसके ग्राहकों दोनों की पहचान की जा रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0