नोएडा में निवेश के नाम पर 61 लाख ठगे:1 करोड़ तक का दिखाया मुनाफा, सोशल मीडिया पर दिखा था विज्ञापन
Oct 15, 2025 - 09:00
0
शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने कारोबारी के साथ 61 लाख रुपए की ठगी कर ली। पांच बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने में दी शिकायत में सेक्टर-143 निवासी प्रथम अग्रवाल ने बताया कि इसी साल अप्रैल माह में उन्होंने निवेश संबंधी विज्ञापन सोशल मीडिया पर देखा। ज्यादा जानकारी एकत्र करने के प्रयास में उन्हें एक लिंक मिला। इस पर क्लिक करते ही वह एक ग्रुप में जुड़ गए। ग्रुप में कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे। एक व्यक्ति यहां पर निवेश संबंधी जानकारी दे रहा था। उसके बताए अनुसार ग्रुप के सदस्य विभिन्न कंपनियों और शेयर बाजार में निवेश कर रहे थे और लगातार मुनाफा कमा रहे थे। सदस्यों द्वारा मुनाफे का स्क्रीनशॉट भी साझा किया जा रहा था। 10 बार में 61 लाख जमा किए
यह सब देखकर प्रथम ने भी निवेश कर मुनाफा कमाने का सोचा। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति उनसे पर्सनल चैट पर बात करने लगा। विश्वास में लेने के बाद उसने प्रथम पर निवेश का दबाव बनाया। शिकायतकर्ता ने पहली बार में कम राशि निवेश की। इस पर उसे मुनाफा हुआ। मुनाफे समेत रकम निकालने की अनुमति भी ठगों ने शिकायतकर्ता को दी। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में प्रथम ने ठगों के कहने पर दस से अधिक बार में 61 लाख रुपए निवेश कर दिया। पूरी प्रक्रिया के दौरान ठगों ने शिकायतकर्ता को एक ऐप भी डाउनलोड कराया। एक करोड़ तक का दिखा मुनाफा
मुनाफा एक करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच चुका था। ऐप पर बढ़ती रकम को देखकर शिकायतकर्ता लगातार निवेश करता रहा। अचानक से जुलाई में उसे कुछ रकम की आवश्यकता पड़ गई। उसने निवेश की रकम मुनाफे समेत निकालने का प्रयास किया। इस पर ठग विभिन्न कर का हवाला देते हुए और पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगे। ऐसा करने से मना करने पर ठगों ने शिकायतकर्ता से कहा कि जबतक वह कर की राशि नहीं ट्रांसफर करेगा तब तक संपूर्ण रकम नहीं निकल सकेगी। ठगों ने तोड़ दिया संपर्क
वह समझ गया कि वह ठगों के चंगुल में फंस गया है। जब उसने रकम वापस करने का दबाव बनाया तो ठगों ने उससे संपर्क ही तोड़ लिया। बाद में पता चला कि ग्रुप के जो सदस्य मुनाफे का स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे वे भी ठग गिरोह के सदस्य थे। ऐसा वे प्रथम को निवेश के लिए झांसे में लेने के लिए कर रहे थे।
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.