ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में मंगलवार रात एक पिकअप गाड़ी को लेकर हुए विवाद में चार लोग घायल हो गए। घटना मोहल्ला अम्बेडकर नगर की है। मोहल्ला शहीद नगर निवासी फिरोज अपने भाई आमिर और चचेरे भाई तालिब के साथ पिकअप लेकर रबूपुरा स्टैंड से घर लौट रहा था। मोहल्ला अंबेडकर नगर से गुजरते समय कुछ लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि अजीत, सोनू और एक युवती समेत कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली। पहले गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में फिरोज, आमिर और तालिब गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीड़ित के भाई गुलफाम पर भी आरोपियों ने हमला किया। चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एक युवती समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।