नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़:चेन स्नैचर को लगी गोली, 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

Jun 29, 2025 - 09:00
 0
नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़:चेन स्नैचर को लगी गोली, 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
नोएडा में थाना सेक्टर-20 पुलिस और एक चेन स्नैचर के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाश सलमान उर्फ रिहान घायल हो गया। रविवार तड़के डीएलएफ मॉल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग की तरफ भागने लगा। पीछा करने पर हड़बड़ाहट में उसकी बाइक गिर गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान नई सीमापुरी, दिल्ली निवासी 35 वर्षीय सलमान के रूप में हुई। बदमाश से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा स्नैचिंग के 5 मोबाइल फोन और चोरी की स्प्लेंडर बाइक भी मिली। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि सलमान एक शातिर चोर है। वह मोबाइल और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0