नोएडा में शराब पीने के दौरान दो मजदूरों में विवाद:एक ने दूसरे पर ईंट से किया हमला, मौत

Jun 23, 2025 - 21:00
 0
नोएडा में शराब पीने के दौरान दो मजदूरों में विवाद:एक ने दूसरे पर ईंट से किया हमला, मौत
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक निर्माणाधीन निजी यूनिवर्सिटी में काम करने वाले दो मजदूरों के बीच शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोलू कुमार (30) के रूप में हुई है। वह बिहार के मुजफ्फरपुर के साहिबगंज थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव का रहने वाला था। वर्तमान में वह नॉलेजपार्क-02 की झुग्गी झोपड़ी में रह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल गोलू को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी हरिमोहन, जो बिहार के मोतिहारी जिले के मरहंगी थाना क्षेत्र के पंसारी विशनपुर वेराटांड का रहने वाला है, को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार के अनुसार, दोनों मजदूर एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। हरिमोहन ने गोलू के सिर पर ईंट से वार कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0