बरेली की बदायूं रोड स्थित बीडीए कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय लकी मखानी पिछले आठ दिन से लापता है। नोएडा में नौकरी करने वाला लकी 4 नवंबर से गायब है। परिजनों का कहना है कि वह सोमवार को साढ़े 11 बजे ऑफिस से लीव लेकर निकला था, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा। नोएडा की कंपनी में करता हैं नौकरी
लकी नोएडा सेक्टर-62 की जुबली टेक्नोलॉजी इंडियन प्राइवेट लिमिटेड, ब्लॉक C-41 में जॉब करता है। परिवार ने बताया कि उसने अप्रैल में यह नौकरी जॉइन की थी और पिछले छह साल से बाहर रह रहा है। 7 नवंबर को दर्ज कराई गई गुमशुदगी
लकी के लापता होने के बाद उसकी मां ज्योति देवी ने नोएडा के सेक्टर-58 थाने में 7 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से अपने बेटे को जल्द खोजने की गुहार लगाई है। मां से आखिरी बार 11:35 बजे हुई थी बात
मां ज्योति देवी ने बताया कि बेटे से आखिरी बार मंगलवार सुबह 11:35 बजे फोन पर बात हुई थी। उसी दिन से लकी का कोई सुराग नहीं लगा है। इसके पहले रात में वह अपने दोस्त के साथ ड्रिंक पर गया था और दोस्त ने बताया कि उसने लकी को हाइवे पर छोड़ दिया था। पिता की मौत के बाद लकी ही है सहारा
लकी के पिता निहाल चंद्र का निधन चार साल पहले हो चुका है। अब घर में उसकी मां ज्योति देवी और 90 साल की दादी गोदावरी देवी ही हैं। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दादी ने कहा-“लकी ही हमारा सहारा है, उसके बिना सब सूना लग रहा है।” पुलिस जांच में जुटी, परिवार कर रहा इंतजार
नोएडा सेक्टर-58 की पुलिस लकी की लोकेशन और मोबाइल डिटेल खंगाल रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। परिवार ने पुलिस से उम्मीद जताई है कि जल्द ही लकी का पता लगाया जाएगा। मां की गुहार-बस मेरा बेटा मिल जाए
लकी की मां ने कहा, चार साल पहले पति को खोया, अब बेटा भी चला गया। मैं बस भगवान से यही दुआ करती हूं कि मेरा बेटा सही-सलामत मिल जाए।