सहारनपुर के रामपुर मनिहारान के रहने वाले संदीप कुमार के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है। दिल्ली निवासी अखिलेश कुमार ने राजनीतिक पहुंच का दावा करते हुए उन्हें एस.बी.डी. अस्पताल में कैंटीन का ठेका और कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का वादा किया। अखिलेश ने ठेके के लिए 6 लाख रुपये की मांग की। संदीप ने विश्वास करके कई किस्तों में 3 लाख 25 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा, संदीप ने अपने परिचित शिवांश शर्मा को भी इस काम के लिए जोड़ा। आरोपी ने संदीप से 1 लाख 20 हजार और शिवांश से 1 लाख 50 हजार रुपये नकद में भी ले लिए। लेकिन न तो कैंटीन का ठेका मिला और न ही नौकरी मिली। पैसे वापस मांगने पर आरोपी टालमटोल करने लगा। बाद में अखिलेश ने संदीप को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।