नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 5.50 लाख:मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला, 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

May 13, 2025 - 02:00
 0
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 5.50 लाख:मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला, 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मेरठ के कंकरखेड़ा पावलीखास के युवक शरीफ अली अहमद ने उनके बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर चार आरोपियों पर साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पावलीखास निवासी शरीफ ने बताया कि वह काफी समय से अपने बेटे उवेश की नौकरी लगवाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उनकी मुलाकात शोएब खान, शशांक, जीतू शर्मा व अनिल से हुई। जिसके बाद आरोपियों ने उनके बेटे की एक बिल्डर के पास फाेरमेन की नौकरी लगवाने की बात कही। पीड़ित ने बेटे की नौकरी के नाम पर आरोपी शोएब को पांच लाख व शशांक के खाते में ऑनलाइन 48 हजार रुपये डाल दिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने फोन उठाने बंद कर दिए। पीड़ित को खुद के साथ ठगी का एहसास हुआ। आरोप है कि आरोपियों ने ना उनके बेटे की नौकरी लगवाई और ना ही उनके पैसे लौटा रहे। पीड़ित ने आरोपियों से पैसे वापस मांगे। जिस पर आरोपियों ने पीड़ित व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0