हरदोई के न्यू हाइट्स स्कूल में मंगलवार, 2 दिसंबर को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जनपद हरदोई के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। उन्होंने कबड्डी, दौड़, लंबी कूद और रस्साकशी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि एसपी अशोक कुमार मीणा ने अपने संबोधन में बच्चों को खेलों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि खेलकूद न केवल शारीरिक फिटनेस के लिए आवश्यक है, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और सकारात्मक सोच भी विकसित करता है। उन्होंने स्वस्थ मन और मजबूत शरीर के लिए शिक्षा के साथ खेलों के संतुलन पर जोर दिया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी मीणा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। यह कार्यक्रम शिक्षकों, अभिभावकों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।