पंखे में करंट उतरने से किसान की मौत:महोबा में बारिश के बीच झोपड़ी में लेटा था, पुलिस जांच में जुटी

Jul 7, 2025 - 21:00
 0
पंखे में करंट उतरने से किसान की मौत:महोबा में बारिश के बीच झोपड़ी में लेटा था, पुलिस जांच में जुटी
महोबा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के डिगरिया गांव में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। 50 वर्षीय किसान हीरालाल खेत में बनी झोपड़ी में थे। बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट के बीच झोपड़ी में लगे पंखे में अचानक करंट आ गया। इससे हीरालाल बेसुध होकर गिर पड़े। परिजनों को जब किसान जमीन पर पड़े मिले, तो उनके शरीर पर करंट के निशान थे। परिवार वाले तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से पूरे गांव में शोक छा गया। हीरालाल मेहनती और ईमानदार किसान थे। वह खेतों में रहकर खेती-किसानी से परिवार का पालन-पोषण करते थे। बारिश के कारण वह झोपड़ी में रुके थे। श्रीनगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला करंट से मौत का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0