लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के मां का आशीर्वाद होटल में ठहरे युवक ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था। दो दिन से लखनऊ के होटल में ठहरा था। पूरा दिन बाहर न निकलने पर कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर होटल के स्टाफ से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है।इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय ने बताया कि टावर इन्क्लेव फेस-2, कुराला, जालंधर पंजाब निवासी जतिन्दर कुमार (25) पुत्र रविन्दर पाल 3 सितंबर से होटल में रह रहा था। शुक्रवार रात उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और गमछे का फंदा लगाकर पंखे से लटक गया। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची नाका पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो युवक का शव पंखे से लटका मिला। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। प्रेमिका पहले लगा चुकी फांसीपुलिस के मुताबिक परिजनों से बात करने के दौरान पता चला तजिंदर की प्रेमिका कुछ समय पहले पंजाब में फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी है। जिसकी वजह से तजिंदर तनाव में रहता था लखनऊ कैसे पहुंचा इसकी जानकारी परिवार के आने के बाद हो पाएगी।