मऊ के घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र के कटिहारी गांव में दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अजय चौहान (19) पुत्र अरविंद चौहान, निवासी कटिहारी चौहान बस्ती के रूप में हुई है। घायल युवक राधेश्याम चौहान (19), पुत्र लालधर चौहान, अजय का चचेरा भाई बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दीपावली के दिन घर के सामने पटाखा फोड़ने को लेकर गांव के कुछ युवकों के साथ विवाद शुरू हुआ। यह विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया और इसमें लाठी-डंडों व फावड़े का इस्तेमाल किया गया। गंभीर रूप से घायल अजय को परिजनों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घोसी सर्कल के सीईओ जितेंद्र सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना किया और बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।