फतेहपुर | जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अंगूठियां (फतेहपुर) में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में योग, यज्ञ, जड़ी-बूटियों के वितरण और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक हेमंत कुमार ने की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुषमा प्रियदर्शिनी, बसंत कुमार महतो, दिनेश कुमार, महावीर भंडारी सहित अनेक शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक योगाभ्यास से हुई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके पश्चात आयुर्वेदिक औषधियों के महत्व पर चर्चा की गई। जिला संयोजक हेमंत कुमार ने अपने संबोधन में कहा स्वदेशी चिकित्सा पद्धति और आयुर्वेद को अपनाकर ही हम स्वस्थ, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।