पति की दाढ़ी नापसंद करने पर पत्नी को तीन तलाक:मेरठ में पति घर बेचकर चुकाएगा पत्नी को खर्च के ढाई लाख

May 2, 2025 - 02:00
 0
पति की दाढ़ी नापसंद करने पर पत्नी को तीन तलाक:मेरठ में पति घर बेचकर चुकाएगा पत्नी को खर्च के ढाई लाख
मेरठ में मौलाना पति की दाढ़ी देखकर घिन करने वाली पत्नी का पति से तीन तलाक हो गया है। आशिक देवर के साथ शादी के 1 महीने बाद ही ससुराल से भागी अर्शी वापस पति के पास लौट आई। लेकिन उसने पति के साथ रहने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद पति, पत्नी का तलाक हो गया। पति शाकिर ने थाने के बाहर पत्नी अर्शी को तीन तलाक देकर खुला कर दिया। महिला अपने आशिक देवर साबिर के साथ अपने मायके इंचौली चली गई। पत्नी कहती मैं उसे पसंद नहीं शाकिर ने बताया कि अर्शी उसके साथ रहने को राजी नहीं थी। वो बार-बार कह रही थी कि मैं उसे पसंद नहीं हूं। उसने मुझे नामर्द कहा। कहने लगी कि मैं शारीरिक तौर पर कमजोर हूं। उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं हैं। इसलिए वो मेरे साथ नहीं रह सकती। उसे मुझसे तलाक चाहिए। वो पिछले 3 महीनों से मेरे छोटे भाई साबिर के साथ फरार है। छोटे भाई के साथ कर चुकी कोर्ट मैरिज शाकिर ने बताया कि उसकी पत्नी और छोटे भाई ने इन तीन महीनों में कोर्ट मैरिज भी कर ली है। दोनों एक साथ रहना चाहते हैं। शाकिर ने बताया कि इसलिए मैंने अपनी पत्नी को थाने के बाहर तीन तलाक देकर फ्री कर दिया। मेरे ससुराल वाले इंचौली से आए और अर्शी, साबिर दोनों को लेकर चले गए। मकान बेचकर दूंगा खर्च की रकम वहीं शाकिर ने बताया कि उसकी पत्नी ने शत रखी थी कि उसे ढाई लाख रुपया भी चाहिए। हम दोनों में ढाई लाख रुपयों की बात पर भी समझौता हो गया है। मैं उसे अपना मकान बेचकर जो रकम आएगी उससे ढाई लाख रुपया दूंगा। बताया कि हमारे पास एक मकान है। इस मकान में मेरा और छोटे भाई साबिर दोनों का हिस्सा है। मकान का अपना हिस्सा बेचकर मैं उस रकम से ढाई लाख रुपया पत्नी को दूंगा। इस पर वो राजी हो गई है। पत्नी बोली देवर के साथ रहूंगी पत्नी अर्शी ने कहा कि वो पति शाकिर के साथ नहीं रह सकती। वो नामर्द है इसलिए वो उसके साथ खुश नहीं है। कहा कि वो अपने देवर साबिर के साथ रहना चाहती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0