पति ने पत्नी को मारा थप्पड़:महिला ने जहर खाकर की दी जान; मायके वालों का हत्या का आरोप

Jun 24, 2025 - 18:00
 0
पति ने पत्नी को मारा थप्पड़:महिला ने जहर खाकर की दी जान; मायके वालों का हत्या का आरोप
चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 38 वर्षीय मिथिलेश कुमारी के रूप में हुई है। पति कमलेश कुमार के अनुसार, मिथिलेश बिना बताए कर्वी स्थित अपने मायके में मुंडन संस्कार में गई थी। सोमवार को इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। कमलेश ने मिथिलेश को एक थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज होकर मिथिलेश ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मिथिलेश की हालत बिगड़ी। पहले उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। हालत में सुधार न होने पर सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह करीब 9 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि पहले भी कमलेश ने मिथिलेश के साथ मारपीट की थी। उन्होंने मिथिलेश का हाथ भी तोड़ा था। मायके वालों का कहना है कि यह हत्या का मामला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0