पत्नी का शव बाइक पर ले जाना पड़ा:सड़क हादसे में गई जान, गुहार लगाने पर भी किसी ने नहीं की मदद

Aug 12, 2025 - 10:00
 0
पत्नी का शव बाइक पर ले जाना पड़ा:सड़क हादसे में गई जान, गुहार लगाने पर भी किसी ने नहीं की मदद
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के रहने वाले अमित यादव को अपनी पत्नी का शव बाइक से बांधकर ले जाना पड़ा, क्योंकि हादसे के बाद किसी ने मदद नहीं की। यह घटना 9 अगस्त को नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुई। इसका वीडियो अब सामने आया है। दरअसल, अमित अपनी पत्नी ग्यारसी के साथ नागपुर के लोणारा से अपने गांव करनपुर (मध्य प्रदेश) जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ग्यारसी सड़क पर गिर गई और ट्रक ने उसे कुचल दिया। ट्रक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद अमित ने सड़क से गुजर रहे लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं रोका। मजबूरी में उसने पत्नी के शव को बाइक की पिछली सीट से बांधा और गांव के लिए निकल पड़ा। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ दूर जाने पर राहगीरों उसे मदद के लिए रोकने की कोशिश की, लेकिन अमित ने अनसुना कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने रास्ते में उसे रोका और शव को नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0