पत्नी की प्रतागड़ा से तंग आकर पिया एसिड:9 माह बाद मौत, महिला के थे किसी और से संबंध; पति करता था विरोध

Dec 7, 2025 - 16:00
 0
पत्नी की प्रतागड़ा से तंग आकर पिया एसिड:9 माह बाद मौत, महिला के थे किसी और से संबंध; पति करता था विरोध
कानपुर में पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने एसिड पी लिया। 9 माह तक इलाज चलने के बाद आखिर युवक ने दम तोड़ दिया। कानपुर से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक इलाज के लिए परिवार के लोग दौड़ते रहे, लेकिन कही भी सफलता नहीं मिली। वहीं, मौत से पहले युवक ने एक वीडियो बनवाया था। इसमें उसने कहा था कि पत्नी के किसी और से संबंध थे वो साथ नहीं रहना चाहती थी, इसलिए वो आए दिन प्रताड़ित करती थी। एक साल पहले हुई थी शादी नई बस्ती आईआईटी कल्याणपुर निवासी सागर सोनकर (32) की आटो पार्ट्स की दुकान थी। 16 नवंबर 2024 को रनिया कानपुर देहात निवासी नीतू से विवाह हुआ था। पिता राकेश सोनकर ने बताया कि शादी के बाद से बहू और बेटों के बीच के संबंध अच्छे नहीं थे। बहू किसी और से बात करती थी, इसका जब बेटे को पता चला तो वह विरोध करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। इसके बाद 11 मार्च को बेटे ने एसिड पी लिया था, तब से बेटे के के इलाज के हॉस्पिटल के चक्कर काट रहे हैं। शनिवार रात घर पर ही उसकी मौत हो गई। साथ नहीं रहना चाहती थी पिता राकेश सोनकर ने ये भी बताया कि बेटे ने एसिड पिया तो इसके बाद वह उसकी सेवा नहीं करना चाहती थी न ही साथ में रहना चाहती थी। अप्रैल में वो घर छोड़कर चली गई। आए दिन दहेज का सामान वापस ले जाने की बात फोन पर कहती थी, जबकि वो हमारे घर से उल्टा सामने ले गई हैं। कानपुर से लेकर दिल्ली तक कराया इलाज पिता ने बताया कि बेटे का इलाज कानपुर के अलावा जिसने जहां रेफर किया वहां लेकर गए। कानपुर से लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया। इसके बाद वहां से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। पिछले 9 माह से ऐसे ही अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं, सभी जगहों पर जवाब दे दिया गया था। मरने से पहला बनवाया वीडियो सागर ने मरने से पहले अपना एक वीडियो बनाया। इसमें उसने कहा कि ‘मेरी पत्नी के किसी और से संबंध थे। वो मुझे प्रताड़ित करती थी। उसको बात करने से मना करते थे तो वो मानती नहीं थी, आए दिन कलेश करती थी। इसके बाद जब तेजाब पिया तो भी उसको फर्क नहीं पड़ा।’

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0