संभल में एक महिला की आत्महत्या के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतका के भाई सूर्यप्रताप सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन मंजू की शादी गांव भवन निवासी कुलदीप से की थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले उनकी बहन को प्रताड़ित करते थे। 25 जनवरी को भी पति और ससुराल वालों ने मंजू को परेशान किया। इसके बाद मंजू ने घर के कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार के अनुसार, आरोपी पति कुलदीप के अलावा रामसेवक, चंद्रवती, सुरजीत, शिवकुमार, कल्लू और कंचन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतका के भाई ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी थी। मृतका बदायूं के थाना उघैती के गांव खंडुवा की रहने वाली थी।