उत्तर प्रदेश के संभल में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। थाना हयातनगर क्षेत्र की सराय तरीन निवासी हिना कौसर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हिना की शादी ढाई साल पहले सराय तरीन के जैनुल से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनके साथ मारपीट करते रहे। हिना के मुताबिक, उनके एक बेटे का जन्म हुआ था। ससुराल वालों ने न तो बच्चे का इलाज कराया और कथित तौर पर उसे पटककर मार दिया। इसके बाद हिना ने एक बेटी को जन्म दिया। 9 महीने की बच्ची आयजल के जन्म के बाद भी ससुराल वालों ने मारपीट की। उन्हें घर से निकाल दिया गया। एक महीने पहले थाना हयातनगर में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। हिना को ससुराल वापस भेजा गया। पीड़िता का आरोप है कि बीती रात उनके पति जैनुल, ससुर लाइक, सास और ननद ने मिलकर उनका गला दबाने की कोशिश की। हिना ने थाने पहुंचकर सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हिना को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।