फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मटसेना के साटामई गांव के 32 वर्षीय गौरव ने अपने कमरे में यह कदम उठाया। गौरव दो भाइयों में बड़ा था। उनकी पत्नी रीना दो बेटों और एक साल की बेटी को लेकर पांच दिन पहले मायके चली गई थी। घटना वाले दिन देर शाम को गौरव घर पहुंचा और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। छोटे भाई अनुज ने जब उसे आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला, तो खिड़की से देखा। गौरव को फंदे से लटकता देख वह चीख पड़ा। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा। अनुज के अनुसार, घटना से पहले गौरव ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।