परिजन बाइक से घर ले गए युवक का शव, VIDEO:चारा मशीन से करंट लगने से गई थी जान, पुलिस को नहीं दी जानकारी

Aug 25, 2025 - 15:00
 0
परिजन बाइक से घर ले गए युवक का शव, VIDEO:चारा मशीन से करंट लगने से गई थी जान, पुलिस को नहीं दी जानकारी
अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे पतऊ गांव में एक हादसा सामने आया। चारा मशीन में करंट लगने से 22 वर्षीय राजकुमार यादव की मौत हो गई। राजकुमार अशोक कुमार यादव के बेटे थे। परिजन युवक को मोटरसाइकिल से संग्रामपुर सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही मोटरसाइकिल से शव को घर ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। संग्रामपुर सीएचसी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि परिजन युवक को ब्रेन डेड अवस्था में अस्पताल लाए थे। डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस को सूचना देने से पहले ही परिजन शव लेकर चले गए। एंबुलेंस के लिए परिजनों ने संपर्क किया था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0