परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन:आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, युवक की पीटकर हुई थी हत्या

Jun 22, 2025 - 21:00
 0
परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन:आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, युवक की पीटकर हुई थी हत्या
देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। विट्ठलपुर निवासी 18 वर्षीय हरि भजन उर्फ गोलू को 13 जून को गांव के ही रतनदीप और उसके एक साथी ने मारपीट कर घायल कर दिया था। घायल युवक को पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। शनिवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सेमरौना चौराहे पर एकत्र हो गए। उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बरहज क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस के समझाने के बाद जाम खुला और शव का अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाल प्रभारी रंजीत सिंह भरौदिया के अनुसार, मृतक की मां दुर्गावती देवी की शिकायत पर रतनदीप, राज और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 115(2) और 117(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और धाराएं जोड़ी जाएंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0