अगर आपको तुरंत पैसे की जरूरत है और पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको 5 चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। बैंक लोन देने से पहले आपकी 5 जरूरी चीजें चेक करते हैं। ये चीजें लोन अप्रूव होने या रिजेक्ट होने का फैसला करती हैं। यहां हम आपको इन 5 चीजों की डिटेल्स बता रहे हैं... 1. इनकम और नौकरी की स्थिरता बैंक सबसे पहले आपकी कमाई चेक करते हैं। अगर आपकी सैलरी अच्छी है, तो लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन सिर्फ सैलरी काफी नहीं होती। नौकरी कितनी पुरानी है, बैंक यह भी देखते हैं। अगर आप एक ही कंपनी में 2 साल से ज्यादा समय से नौकरी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए प्लस पॉइंट हो सकता है। स्थिर नौकरी को बैंक कम जोखिम वाला मानते हैं। सेल्फ-एम्प्लॉयड लोगों को टैक्स रिटर्न या बिजनेस प्रूफ दिखाना पड़ता है। उदाहरण के लिए, 50,000 रुपए मासिक कमाने वाले को लोन आसानी से मिल सकता है, लेकिन कम समय में जॉब चेंज करने वाले को थोड़ी मुश्किल हो सकती है। 2 . क्रेडिट स्कोर और पुरानी हिस्ट्री लोन के लिए सिबिल स्कोर गेटकीपर का रोल प्ले करता है। 750 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है, जो बताता है कि आप पुराने लोन समय पर चुकाते हैं। डिफॉल्ट या लेट पेमेंट से स्कोर गिरता है और कई नए लोन अप्लाई करने से भी नुकसान होता है। मिसाल के तौर पर, अगर आपका स्कोर 800 है, तो आपको कम ब्याज रेट पर लोन मिलेगा। लेकिन 600 के नीचे लोन पास होने में दिक्कतें होती हैं। 3. मौजूदा कर्ज और EMI लोड बैंक चेक करते हैं कि आपकी मासिक आय का कितना हिस्सा पुराने लोन की EMI में जा रहा है। डेब्ट-टू-इनकम रेशियो 40-50% से ज्यादा हो, तो लोन मिलना मुश्किल होता है। जैसे, अगर आप 50,000 की सैलरी पर 25,000 EMI चुकाते हो, तो नया लोन मिलना बहुत मुश्किल होगा। इसके अलावा कई लोन चल रहे हों, तो बैंक आपकी एप्लिकेशन रिजेक्ट कर सकता है। 4. उम्र और चुकाने की क्षमता लोन देने से पहले बैंक उम्र भी चेक करते हैं। ज्यादातर 21 से 60 साल वाले को लोन देते हैं। युवा (30 साल से कम के व्यक्ति) को ज्यादा टेन्योर मिलता है, क्योंकि कमाने के साल बाकी हैं। लेकिन 55 साल के व्यक्ति को छोटा टेन्योर देते हैं, क्योंकि रिटायरमेंट नजदीक है। मिसाल के तौर पर, 25 साल के व्यक्ति को 7 साल का लोन आसानी से मिल जाता है। 5. कंपनी की प्रोफाइल अगर आप किसी बड़ी और नामी कंपनी में काम करते हैं, तो आपका आवेदन जल्दी मंज़ूर होता है। यही नहीं, डॉक्टर या इंजीनियर जैसे पेशेवर डिग्री वाले उम्मीदवारों को भी आसानी से लोन मिल जाता है। एप्लिकेशन में कंपनी डिटेल्स और क्वालिफिकेशन हाइलाइट कर सकते हैं, ताकि बैंक लोन जल्दी अप्रूव करे।