कुशीनगर में पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 8 मई 2025 को थाना कसया क्षेत्र में पशु तस्करों की सूचना मिलने पर कसया, कोतवाली हाटा और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। बैरिया चौराहा रामकोला नहर पटरी के पास चेकिंग के दौरान एक मैजिक वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर मुसाहेब अंसारी घायल हुआ। पुलिस ने उसके साथी राकेश महतो को भी गिरफ्तार कर लिया। देखें 4 तस्वीरें... मौके से महिंद्रा मैजिक वाहन (UP 57 BT 1986), दो अवैध तमंचे .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और दो गोवंश बरामद किए गए। साथ ही एक लकड़ी का ठीहा, एक बांका और प्लास्टिक की रस्सी भी मिली। पूछताछ में पता चला कि यह एक संगठित गिरोह है। ये लोग विभिन्न जिलों से गोवंशीय पशुओं को क्रूरतापूर्वक वाहन में भरकर बिहार ले जाते हैं। वहां गौकशी कर अवैध धन कमाते हैं। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।