पहलगाम हमले का बदला:नरौरा गंगा घाट पर संतों ने की शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना

May 7, 2025 - 14:00
 0
पहलगाम हमले का बदला:नरौरा गंगा घाट पर संतों ने की शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
बुलंदशहर के नरोरा गंगा घाट पर हरियाणा से आए संतों और भक्तों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने पर प्रतिक्रिया दी। संतों ने गंगा स्नान कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हरियाणा से आए संतों ने कहा कि भारत सरकार ने 26 शहीदों के लिए पूरी ताकत और रणनीति के साथ कार्रवाई की। उन्होंने शहीद जवानों की विधवाओं को न्याय मिलने पर संतोष व्यक्त किया। संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने वादे को पूरा किया है। भक्तों ने बताया कि कार्रवाई की खबर मिलते ही वे हरियाणा से नरोरा पहुंचे। नरोरा में मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। इस दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0