वन विभाग की टीम ने गुजैनी पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को पाइथन, कोबरा, रैट स्नैक जैसे सांपों के साथ गिरफ्तार किया है। लोहे के पुल के पास से पकड़े गए आरोपियों ने अपने कबूलनामे में बताया कि वह इन सांपों को नाट्य प्रस्तुति के दौरान विभिन्न किरदारों के लिए प्रयोग करते थे। गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि वन विभाग की टीम की सूचना पर लोहे के पुल के पास एक ईको वैन को रोका गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग नाट्य प्रस्तुति देकर जीवन यापन करते हैं और तात्याटोपे नगर में प्रस्तुति देकर लौटे रहे हैं। सपेरों से खरीदा था सांप गाड़ी की तलाशी लेने पर कपड़े के थैले में तीन रैट स्नैक, नीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बे में कोबरा और प्लास्टिक की बोरी रॉक पाइथन बरामद हुए हैं। कहा कि इन सभी सांपों को उन लोगों ने सपेरों से खरीदा है। नाट्य प्रस्तुति के हिसाब से इनका इस्तेमाल किया जाता है। क्षेत्रीय वन अधिकारी आयुष त्रिपाठी के नेतृत्व में उनकी टीम ने बरामद सांपों का मौके पर वीडियो बनाकर उन्हें सुरक्षित रख लिया गया। सांपों को प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा जिन्हें अदालत से आदेश प्राप्त होने के बाद इन्हें प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। पुलिस ने वन अधिकारी की तहरीर पर दामोदर नगर निवासी मनोज गुप्ता, बर्रा आठ के गौरव विश्वकर्मा, भरत वर्मा व शिवा, जाजमऊ के कैंडी शर्मा और जरौली के अमन श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उनके पास से एक बाइक और ईको वैन कार मिली है, जिन्हें सीज किया गया है।