मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल ने पाकबड़ा के थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत दस पुलिस वालों को सस्पेंड किया है। जिन पुलिस वालों को निलंबित किया गया है प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, थाना पाकबड़ा, उ0नि0 अनिल कुमार, चौकी प्रभारी ग्रोथ सेन्टर, थाना पाकबड़ा, उ0नि0 महावीर सिंह, थाना पाकबड़ा, मुख्य आरक्षी बंसत कुमार, थाना पाकबड़ा, मुख्य आरक्षी धीरेन्द्र कसाना, थाना पाकबड़ा, आरक्षी मोहित, थाना पाकबड़ा, आरक्षी मनीष, थाना पाकबड़ा, उ0नि0 तस्लीम, तैनाती यूपी-112 पी0आर0वी0, थाना पाकबड़ा, आरक्षी राहुल, तैनाती यूपी-112 पी0आर0वी0, थाना पाकबड़ा, और. आरक्षी चालक सोनू सैनी, तैनाती यूपी-112 पी0आर0वी0, थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद शामिल हैं।