पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज जीता:फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराया; नवाज ने लिए पांच विकेट

Sep 8, 2025 - 07:00
 0
पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज जीता:फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराया; नवाज ने लिए पांच विकेट
शारजाह में खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल में मोहम्मद नवाज की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ 75 रनों की धमाकेदार जीत दिलाई। नवाज ने पांच विकेट लिए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 66 रन पर ढेर हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 141 रन बनाए। यह स्कोर बीच पारी तक कम लग रहा था, लेकिन नवाज के जादू ने मैच का रुख पलट दिया। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और साहिबजादा फरहान पहली ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान के स्पिनरों ने पिच का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका। राशिद खान, फजल हक फारूखी और नूर अहमद की धारदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम मुश्किल से 141 रन तक पहुंची। फखर जमां ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज ने 25 रनों की अहम पारी खेली और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने मात्र 46 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए। टॉप ऑर्डर के सात में से केवल सेदिकुल्लाह अटल ही दहाई अंक तक पहुंच सके। तीन बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान इब्राहिम जादरान केवल 9 रन बना सके। मोहम्मद नवाज ने 5 विकेट लिए मोहम्मद नवाज ने हैट्रिक सहित कुल 5 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने चार ओवरों में मात्र 19 रन दिए। उनकी हैट्रिक शानदार रही। पहले 5.5 ओवर में दरवेश रसूली को आउट किया, अगली ही गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई को चलता किया और फिर अगले ओवर की पहली गेंद पर इब्राहिम जादरान को पवेलियन भेजकर हैट्रिक पूरी की। सूफियान मुकीम ने 2.5 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं अबरार अहमद ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया। शाहीन शाह अफरीदी को एक सफलता मिली। _____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... अल्काराज ने सिनर को हराकर जीता US ओपन:छठा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया; वर्ल्ड नंबर-1 बने वर्ल्ड नंबर-2 कार्लोस अल्काराज ने यूएस ओपन 2025 के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को हराकर अपना छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने सिनर से वर्ल्ड नंबर-1 का ताज भी छीन लिया। अल्काराज ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता, इससे पहले उन्होंने 2022 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0