फाफ डू प्लेसिस के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने भी IPL 2026 से हटकर PSL 2026 में खेलने का फैसला किया है। चार दिनों में ऐसा कदम उठाने वाले वे दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। 29 नवंबर को RCB के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने IPL से नाम वापस लेकर पाकिस्तान सुपर लीग खेलने की घोषणा की थी। इसी बीच IPL का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है। हर टीम में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी- मोईन
मोईन अली ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे PSL के नए दौर का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने लिखा कि यह लीग दुनिया की टॉप टी-20 लीगों में से एक है और हर टीम में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी खेलते हैं। उनके मुताबिक पाकिस्तान में खेलना हमेशा अच्छा अनुभव देता है। वहां क्रिकेट का स्तर ऊंचा है और दर्शकों का उत्साह खिलाड़ियों को पूरा दम लगाने पर मजबूर करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सफर भी यादगार रहेगा। KKR ने किया था रिलीज
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोईन को 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा था। IPL 2026 से पहले KKR ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिनमें मोईन भी शामिल थे। 2025 सीजन में उनका प्रदर्शन साधारण रहा। उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 5 रन बनाए और 6 विकेट हासिल किए। 2018 से IPL का हिस्सा
मोईन अली 2018 से IPL खेलते रहे हैं और RCB, CSK तथा KKR जैसी टीमों का हिस्सा रहे। अब तक वे 73 IPL मैच खेल चुके हैं, जिनमें 1167 रन बनाए और 41 विकेट लिए हैं। वे CSK के साथ 2021 और 2023 में दो बार IPL चैंपियन भी बने। फाफ डु प्लेसिस ने भी IPL छोड़ने की घोषणा की थी
मोईन अली से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 29 नवंबर को घोषणा की थी कि वे IPL 2026 के ऑक्शन में अपना नाम नहीं डालेंगे। फाफ ने 14 सीजन में 154 मैच खेले हैं और 4,773 रन बनाए (औसत 35.10, स्ट्राइक रेट 135.79)। वे CSK, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, RCB और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं। 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका प्रदर्शन चोट की वजह से प्रभावित रहा, जिसमें वे 9 मैचों में 202 रन ही बना पाए। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा-14 सीजन के बाद इस बार ऑक्शन में नाम नहीं डाल रहा। भारत हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखेगा… यह अलविदा नहीं है।' __________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... क्या IPL के मैच बेंगलुरु में नहीं होंगे: कमेटी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सवाल उठाए थे; पास करना होगा फिटनेस टेस्ट IPL के मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है। स्टेडियम में दोबारा मैच कराने से पहले विशेषज्ञों से सुरक्षा मंजूरी और फिटनेस टेस्ट दोनों पास करना जरूरी होगा। पूरी खबर