पाकिस्तान सुपर लीग पोस्टपोन:UAE ने होस्ट करने से इनकार किया था, कहा- तनाव के बीच मंजूरी नहीं दे सकते

May 10, 2025 - 00:00
 0
पाकिस्तान सुपर लीग पोस्टपोन:UAE ने होस्ट करने से इनकार किया था, कहा- तनाव के बीच मंजूरी नहीं दे सकते
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को पोस्टपोन कर दिया है। PCB अपनी लीग के बचे मैच दुबई में कराना चाहता था, लेकिन आमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैच होस्ट करने से इनकार कर दिया। शुक्रवार सुबह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL के बाकी मैचों को UAE में कराने का ऐलान किया था। इसके बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- 'तनाव के बीच PSL के मैच UAE में कराना मुश्किल है। हम दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति से चिंतित है।' एक दिन पहले भारत के ड्रोन हमले में रावलपिंडी का स्टेडियम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद PSL मैच री-शेड्यूल कर दिया गया। तब PCB के अधिकारियों ने सरकार को लीग के आखिरी आठ मैच दुबई या फिर दोहा में कराने की सलाह दी थी। तनाव के बीच मंजूरी की संभावना नहीं: ECB अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा कारणों से PSL के बचे हुए मैचों की मेजबानी को मंजूरी देना मुश्किल है। UAE में दक्षिण एशियाई लोगों की सबसे ज्यादा आबादी है, जो क्रिकेट प्रेमी हैं। ऐसी तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच PSL जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करने से सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है। UAE क्रिकेट बोर्ड से भारत के संबंध अच्छे UAE क्रिकेट बोर्ड के हाल के सालों में BCCI के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। भारत के कहने पर ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों की मेजबानी दुबई ने ही की थी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का मुख्यालय भी है और ICC अध्यक्ष जय शाह के ACC कार्यकाल के दौरान एशियाई क्रिकेट परिषद के कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी की है। पहलगाम हमले का भारत ने जवाब दिया 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट पर्यटकों को मार दिया गया था। इसके जवाब में भारतीय फोर्सेस ने बुधवार (7 मई) को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (POK) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारतीय सेना ने 8 और 9 मई की रात में कई ड्रोन हमलों को विफल कर दिया। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL भी एक सप्ताह के लिए टला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। BCCI ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी। बोर्ड ने कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है। IPL का नया शेड्यूल हालात देखते हुए जारी होगा। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0