पाकिस्तानी पायलट पकड़े जाने का दावा झूठा:ड्रोन अटैक के नाम से फेक वीडियो वायरल; जानें सच्चाई

May 10, 2025 - 14:00
 0
पाकिस्तानी पायलट पकड़े जाने का दावा झूठा:ड्रोन अटैक के नाम से फेक वीडियो वायरल; जानें सच्चाई
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे जंग के हालात के बीच सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। भास्कर फैक्ट चेक में जानिए क्या इन वायरल फोटो-वीडियो का सच... वायरल फोटो सुरक्षाकर्मियों का एक शैडो फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पायलट को पकड़ा। X पर कई वेरिफाइड यूजर ने ये फोटो शेयर किया। जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा- भारत के कब्जे में पाकिस्तानी फाइटर पायलट की पहली तस्वीर। जैसलमेर के पास लाठी में पकड़ा गया। (अर्काइव) ध्रुव बाधवा नाम के अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी इसी दावे के साथ फोटो शेयर कर लिखा- हिरासत में लिया गया पाकिस्तान का पायलट। (अर्काइ‌व) वायरल फोटो का सच... पड़ताल करने पर हमें ये वायरल फोटो Gettyimages की वेबसाइट पर जानकारी के साथ मिली। वेबसाइट का लिंक... वेबसाइट के मुताबिक, 12 दिसंबर 2016 की यह फोटो तुर्किये के दियारबाकिर की है। दरअसल, दियारबाकिर के एयरपोर्ट के पास तुर्किये का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया था, लेकिन पायलट प्लेन से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। यह फोटो उसी हादसे के दौरान की है। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह फोटो पाकिस्तान के पायलट का नहीं है। वायरल वीडियो पाकिस्तान के भारत पर किए ड्रोन अटैक के नाम से वीडियो वायरल। यह वीडियो X पर कई यूजर्स ने शेयर किया। प्रविण कुमार नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा- मेरे दोस्त ने जैसलमेर के पास का वीडियो भेजा। (अर्काइव) एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक शुरू कर दिया है। बॉर्डर एरिया जम्मू, पंजाब, राजस्थान में भारत की तरफ से जवाबी कार्यवाही शुरू S400 ने सभी हमले नाकाम किए। (अर्काइव) वीडियो का सच... पड़ताल करने पर हमें ये वीडियो NSFchannel नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो चैनल पर 11 मई 2021 को अपलोड हुआ था। वीडियो का लिंक... चैनल पर मौजूद वीडियो के टाइटल पर लिखा- एक्शन में इजराइल का आयरन डोम। साफ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। ------------------------ गुजरात के बंदरगाह पर मिसाइल अटैक का झूठा दावा: पाकिस्तानी यूजर्स ने शेयर किया 4 साल पुराना दुबई का वीडियो पाकिस्तानी यूजर्स बंदरगाह पर लगी आग का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं। यूजर्स ने दावा किया कि यह वीडियो गुजरात का हजीरा पोर्ट है, जो पाकिस्तान के मिसाइल हमले से बूरी तरह तबाह हो गया। भास्कर फैक्ट चेक में जानिए क्या है पाकिस्तानी यूजर्स के फर्जी दावे का सच। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0