जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कदमपुरा में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के ही 35 वर्षीय युवक राजकुमार पुत्र वृंदावन का शव पानी की टंकी के खंभे से लटका मिला। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। राजकुमार अविवाहित था और अपने परिवार के साथ ही गांव में रहता था। वह छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था। बताया जा रहा है कि उसके दो भाइयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार मृतक लंबे समय से शराब का आदी था और अक्सर नशे में रहता था। फिलहाल उसने फांसी क्यों लगाई इसके कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। गांव वालों ने बताया कि रोज की तरह सुबह लोग टहलने के लिए निकले तो पानी की टंकी के पास राजकुमार का शव खंभे से लटकता हुआ देखा। यह दृश्य देखकर सभी दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना इंचार्ज रजत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना इंचार्ज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है कि किन कारणों से युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि आखिरकार राजकुमार ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।