पानी टंकी के चौकीदार से मारपीट:बदमाशों ने बोरी में बंद कर बैट्रा समेत सामान चुराया

Jul 6, 2025 - 18:00
 0
पानी टंकी के चौकीदार से मारपीट:बदमाशों ने बोरी में बंद कर बैट्रा समेत सामान चुराया
उत्तर प्रदेश के सजेती थाना क्षेत्र के बावन गांव में शनिवार रात एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई। पानी की टंकी पर तैनात चौकीदार ज्ञान सागर (52) से बदमाशों ने मारपीट की। बदमाशों ने चौकीदार को बनियान से मुंह बांधकर बोरी में बंद कर दिया। घटना रात में हुई, जब चौकीदार टंकी परिसर में सो रहा था। चार पहिया वाहन से आए बदमाशों ने उस पर हमला किया। मारपीट के बाद उसे बोरी में बंद कर सड़क पर फेंक दिया। बदमाश कमरे का ताला तोड़कर वहां रखा बैट्रा और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों को सड़क पर बोरी में बंद चौकीदार मिला। उन्होंने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने घायल चौकीदार को सीएचसी में भर्ती कराया। थाना प्रभारी कमलेश राय के अनुसार, घटना में कुछ बातें संदिग्ध लग रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि ज्ञान सागर पिछले दो साल से निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चौकीदार के रूप में कार्यरत हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0