पारिवारिक कलह में युवक ने खाया जहर:संभल में युवक की मौत, पहले भी दो बार खा चुका था कीटनाशक

Aug 26, 2025 - 09:00
 0
पारिवारिक कलह में युवक ने खाया जहर:संभल में युवक की मौत, पहले भी दो बार खा चुका था कीटनाशक
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के धनारी क्षेत्र में एक युवक ने कीटनाशक खाकर जान दे दी। मृतक की पहचान चंदपुरा निवासी 27 वर्षीय ओमपाल के रूप में हुई है। ओमपाल को पहले बायभूड़ गांव के निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। फिर बहजोई रेफर किया गया। इसके बाद चंदौसी सीएचसी में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि ओमपाल शराब के आदी थे। वह इससे पहले भी दो बार कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। उनके परिवार में गर्भवती पत्नी जशोदा के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0