बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य 13 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना रतनपुर गांव में हुई। गांव निवासी उर्मिला देवी ने पुलिस को बताया कि उनका 11 वर्षीय बेटा विजय, गांव के ही सूरज यादव (13) के साथ साइकिल से खेत गया था। शाम करीब 4:30 बजे दोनों बच्चे खेत से लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव के तिराहे से मुख्य सड़क पर पहुंचे, महादेवा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बच्चे साइकिल सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल सीएचसी रामनगर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। सूरज की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी रामनगर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आज मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। वाहन को कब्जे में लेने की कार्रवाई भी की जा रही है।