कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना बरवा कोटवा गांव के समीप हुई। मृतक की पहचान अवरही कृतपुरा निवासी रामदूलारे सिंह (40 वर्ष) पुत्र भागवत सिंह के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति का नाम मिथलेश (25 वर्ष) पुत्र रामदत्त है, जो बरवा कोटवा, थाना कप्तानगंज का निवासी है। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर गोरखपुर काम करने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, वे बरवा कोटवा गांव से निकलकर जैसे ही सड़क पर चढ़े, तभी पिपराइच की ओर से तेज रफ्तार से आ रही सब्जी लदी एक पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बाइक चालक रामदूलारे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिथलेश घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह, कांस्टेबल पंकज यादव और मनोज राम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।