पिकअप में ठूंसकर 6 बैलों को ले जा रहा मवेशी तस्कर दबोचा गया

Apr 30, 2025 - 05:00
 0
पिकअप में ठूंसकर 6 बैलों को ले जा रहा मवेशी तस्कर दबोचा गया
भास्कर न्यूज | बलरामपुर बलरामपुर पुलिस ने 6 बैलों से भरे पिकअप वाहन को जब्त किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड के तस्कर सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र से मवेशियों को पिकअप वाहन में भरकर ले जाने वाले हैं।सूचना पर एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने संभावित मार्गों पर नाकाबंदी की। रात करीब 2 बजे टोयोटा ग्लेंजा कार नाका पॉइंट पर पहुंची, जो पुलिस को देखकर स्टॉपर को टक्कर मारते हुए रामानुजगंज की ओर भाग निकली। पुलिस ने उसका पीछा किया, उसी समय एक पिकअप वाहन भी पुलिस को देखकर अंबिकापुर की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर बोलेरो को मंजूर महुआ जंगल की पहाड़ी के नीचे घेरकर रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरतापूर्वक रस्सियों से बंधे 6 बैल मिले। सभी बैलों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया और पशु चिकित्सक से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पुलिस ने बोलेरो पिकअप क्रमांक जेएच 19 डी 0833 और पायलेटिंग कर रही टोयोटा ग्लेंजा कार क्रमांक जेएच 01 एफजी 4436 को भी जब्त किया। कार चालक 25 वर्षीय समसेर आलम निवासी ग्राम छपरा थाना रंका गढ़वा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने घटना में संलिप्तता स्वीकार की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0