पिछड़ा वर्ग आयोग से गोरखा प्रतिनिधियों की भेंट:ओबीसी स्थिति और लंबित कार्यवाही पर हुई वार्ता

Dec 8, 2025 - 22:00
 0
पिछड़ा वर्ग आयोग से गोरखा प्रतिनिधियों की भेंट:ओबीसी स्थिति और लंबित कार्यवाही पर हुई वार्ता
लखनऊ में सनातन गोरखा कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों ने पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली से मुलाकात की। यह शिष्टाचार भेंट इंदिरा भवन स्थित आयोग कार्यालय में हुई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह और प्रदेश महामंत्री सानू मल्ल के नेतृत्व में यह मुलाकात हुई। बैठक में गोरखा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा दिए जाने और प्रदेश में समुदाय की स्थिति जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। इसके साथ ही, आयोग में लंबित पूर्व की कार्यवाहियों पर भी बात की गई। आयोग के अनुसार, जिलों की जनगणना रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आयोग अपनी आगामी बैठक में इस दिशा में निर्णय लेगा। सर्वेक्षण अधिकारी जय सिंह से समुदाय एवं जाति से संबंधित तकनीकी बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली ने समिति के प्रतिनिधियों को पुनः प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने शीघ्र और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।इस भेंटवार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी विमल सिंह राणा, जिला अध्यक्ष, लखनऊ राजेश कुमार और प्रबुद्ध चांदनी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0