इटावा के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात एक पारिवारिक विवाद में बेटे ने पिता को छत से धक्का दे दिया। जिससे पिता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। आरोप है कि बेटे ने अपने पिता को दूसरी शादी की वजह से छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुधीर कुमार एक निजी स्कूल में क्लर्क थे। पहली पत्नी संगीता की मौत 24 साल पहले हो चुकी थी। पहली पत्नी से उनके दो बेटे और एक बेटी थी। बेटी की शादी हो चुकी है। वर्ष 2020 में सुधीर ने राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी मंजू देवी से दूसरी शादी की थी। मंजू भी पहले शादीशुदा थीं। उनकी दोनों बेटियां विवाहित हैं। दूसरी पत्नी के आरोप मंजू देवी के मुताबिक, बड़े बेटे और दामाद ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था। लेकिन छोटा बेटा मुकुल शुरू से नाराज था। सोमवार को कासगंज से लौटने के बाद उसने घर में हंगामा किया। उनसे मारपीट की और फिर पिता को एक मंजिल ऊंचाई से धक्का दे दिया। खून से लथपथ सुधीर को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां मंगलवार सुबह 3 बजे उनकी मौत हो गई। मंजू का आरोप है कि मुकुल पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका था। पिता की मौत के बाद अस्पताल में आकर फिर धमकाकर चला गया। पुलिस की जांच जारी एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है।