पीएम मोदी आज देंगे 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र:लखनऊ समेत 47 शहरों में रोजगार मेला

Jul 12, 2025 - 03:00
 0
पीएम मोदी आज देंगे 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र:लखनऊ समेत 47 शहरों में रोजगार मेला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मिशन रिक्रूटमेंट' अभियान के तहत 12 जुलाई को देशभर के 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह आयोजन सुबह 11 बजे लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ ही नवचयनित युवाओं को संबोधित भी करेंगे। यह रोजगार मेला कार्यक्रम देशभर के 47 शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें लखनऊ भी शामिल है। अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्तियां सरकारी आंकड़ों की माने तो , रोजगार मेलों के जरिए अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। यह अभियान युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों में होगी तैनाती नव नियुक्त कर्मचारियों की तैनाती केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में की जाएगी। इनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य प्रमुख विभाग शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0