औरैया के दिबियापुर में मंगलवार को जीएसटी सुधारों पर एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती को व्यापारियों और आमजन के लिए बड़ी राहत बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने कर ढांचे को सरल बनाकर देश के आर्थिक तंत्र को मजबूती दी है। यह सम्मेलन दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र की नेक्स्ट जेन संस्था द्वारा औरैया रोड स्थित शिव गैलेक्सी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने की। मुख्य अतिथियों में इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह, पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे शामिल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। मुख्य अतिथि गोपाल मोहन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में कमी कर व्यापार जगत को नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत जीएसटी केवल विलासिता की वस्तुओं पर लागू है, जबकि दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर पांच और 18 प्रतिशत की दर से टैक्स रखा गया है। पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि जीएसटी में सुधारों से बाजारों में रौनक लौटी है। इससे लोगों में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और आत्मनिर्भर बनने का उत्साह बढ़ा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह, अधिवक्ता आलोक चौहान, रामकुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता समेत कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर एससी आयोग सदस्य नीरज गौतम, किसान मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, अनुरुद्ध प्रताप सिंह भंवर, अजय गुप्ता पैराडाइज, कन्हैया लाल गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, रामकुमार अवस्थी, यशवीर सिंह सिकरवार, मंजू सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।