पीजीआई इलाके मे दो नाइयों में विवाद:सैलून में एक ने दूसरे पर कील लगे पटरे से किया हमला, मुकदमा दर्ज

Jun 16, 2025 - 00:00
 0
पीजीआई इलाके मे दो नाइयों में विवाद:सैलून में एक ने दूसरे पर कील लगे पटरे से किया हमला, मुकदमा दर्ज
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक सैलून में दो कर्मचारियों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया। वृंदावन योजना सेक्टर 6 सी स्थित अलिफ सैलून में शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे यह घटना हुई। पीड़ित मोहम्मद अशरफ ने बताया कि वह शाहजहांपुर के हाथी थान, जलाल नगर का रहने वाला है। वह फैजान खान की दुकान में नाई का काम करता है। उसके सहकर्मी शाहजाद ने बात-बात पर उसके साथ मारपीट की। शाहजाद भी शाहजहांपुर के मोहल्ला निसरजही का रहने वाला है। शाहजाद ने पहले लात-घूंसों से मारपीट की। इसके बाद कील लगे लकड़ी के पटरे से हमला कर दिया। इस हमले में अशरफ के सिर पर कई जगह चोटें आईं। आरोपी ने पीड़ित को गालियां भी दीं। पीड़ित की शिकायत पर पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0