पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम ने महोफ रेंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शिकार के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और मौके से चीतल का कच्चा मांस बरामद किया। टाइगर रिजर्व अधिकारियों के अनुसार, कमालपुर गांव निवासी सुदीप सरकार के घर पर छापा मारा गया। तलाशी के दौरान सुदीप सरकार चीतल का मांस काटता हुआ मिला। इस दौरान वहां रबेन हलदार नामक एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह मांस उनके पड़ोसी विरगो उर्फ वीरु ने दिया था। इसके बाद टीम ने पड़ोसी के घर पर तलाशी ली, जहां से करीब एक किलो उबला हुआ मांस बरामद किया गया। हालांकि, छापेमारी के समय विरगो उर्फ वीरु मौके से फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि विरगो उर्फ वीरु अकेले नहीं बल्कि उसके तीन और साथी भी जंगल से अवैध शिकार करते हैं और कई बार मांस की बिक्री करते हैं। फिलहाल पुलिस और वन विभाग फरार आरोपियों की तलाश में जुटा हुआ है। मौके से गिरफ्तार सुदीप सरकार और रबेन हलदार को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि जंगल के भीतर सक्रिय शिकारियों का एक गिरोह वन्यजीवों का शिकार कर रहा है और इसका नेटवर्क गांव तक फैला हुआ है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मामला सामने आते ही फील्ड टीम ने तत्काल छापा मारा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि रिजर्व क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयां तेज की जाएंगी।