सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक सड़क हादसा हुआ। भदफर पुलिस चौकी के पास पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर रमुआपुर के निकट दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। टक्कर में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों की पहचान शोभित, धर्मेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। भदफर पुलिस चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटना का कारण सामने आया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।