पीलीभीत में ई-रिक्शा की टक्कर से व्यक्ति की मौत:चालक फरार, सड़क पार करते समय हुआ हादसा

Sep 8, 2025 - 18:00
 0
पीलीभीत में ई-रिक्शा की टक्कर से व्यक्ति की मौत:चालक फरार, सड़क पार करते समय हुआ हादसा
पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम एक सड़क हादसे में राजेंद्र (50) की जान चली गई। जेठापुर गांव के निवासी राजेंद्र मोहनपुर चौराहे पर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर पहुंचाया। डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में अवैध और लापरवाह तरीके से चलने वाले ई-रिक्शे अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के अनुसार चालक की तलाश की जा रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। राजेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर है। घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को सामने ला दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0