पीलीभीत में चाकू की नोक पर विवाहिता से रेप:घर में घुसकर वारदात, पति ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा

Oct 30, 2025 - 18:00
 0
पीलीभीत में चाकू की नोक पर विवाहिता से रेप:घर में घुसकर वारदात, पति ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा
पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर विवाहिता से चाकू की नोक पर बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे वह अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी, जबकि उसका पति किसी काम से बाहर गया था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उसके घर में घुस आया। चाकू दिखाकर धमकाया और जबरन रेप किया। पति ने दौड़ाकर पकड़ा विवाहिता के शोर मचाने की कोशिश करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच, पीड़िता का पति घर लौट आया। पति को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन पीड़िता के पति ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बलात्कार, घर में घुसपैठ और जान से मारने की धमकी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच हो रही है गजरौला थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने पीड़िता को हर संभव न्याय और सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है, मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0