पीलीभीत में डबल डेकर बस पेड़ से टकराई:4 यात्री घायल, 70 की जान बची, बछड़े को बचाने में हुआ हादसा

Jun 27, 2025 - 09:00
 0
पीलीभीत में डबल डेकर बस पेड़ से टकराई:4 यात्री घायल, 70 की जान बची, बछड़े को बचाने में हुआ हादसा
पीलीभीत के पूरनपुर में गुरुवार देर रात एक डबल डेकर बस का हादसा हो गया। लखीमपुर खीरी से दिल्ली जा रही बस मोहनपुर नेशनल हाईवे चौराहे पर बछड़े को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार चार यात्री घायल हुए। घायलों में मोहम्मद माज, अमित, शीतल और निशा शामिल हैं। सभी यात्री लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। बस में करीब 60 से 70 यात्री सवार थे, जिनकी जान बच गई। घटना में बछड़े की मौके पर मौत हो गई। 108 एंबुलेंस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद माज को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पूरनपुर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0