पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बिलई खेड़ा के पास मौर्य ढाबा के निकट जहानाबाद-रिछा रोड पर डीसीएम और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय आलोक कुमार गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई। आलोक कचनारी गांव के थाना नवाबगंज के रहने वाले थे। उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार आयुष कुमार गंगवार घायल हो गए। आयुष को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर कर दिया। दोनों युवक पीलीभीत में किसी काम से जा रहे थे। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। मृतक आलोक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहानाबाद थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने बताया सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है,दूसरा घायल हुआ है डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।