पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र में एक तांगा चालक की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हाफिज शमसुद्दीन, उसका बेटा मोइनुल हसन और रिश्तेदार कासिम को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया है। घटना 10 अप्रैल 2025 की है। यामीन पुत्र करीम वक्श अपनी पत्नी रेशमा को लेने ससुराल गया था। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे घर में बुलाया। उन्होंने यामीन को गालियां दीं और लाठी-डंडों से पीटा। आरोपियों ने उसे गांव के एक पेड़ से बांधकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सामने आया है। पीड़ित यामीन भट्टे पर तांगा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। चौथे आरोपी नवी रसूल की तलाश जारी है। थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है। साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।